बज्यैण देवता मंदिर उत्तराखंड || History of Shikhar bhanar mandir || Shikhar bhanar uttarakhand
via https://youtu.be/MfEqS1Hc5Dk यूं तो उत्तराखंड की धरती पर तमाम पौराणिक और बड़ी आस्था के देवालय हैं, लेकिन यहां के कुछ मंदिरों के साथ लोगों की गहरी आस्था आज भी जुड़ी है। ऐसे ही पवित्र स्थानों में दो नाम हैं कपकोट के शिखर और भनार मंदिर। शिखर मंदिर में भगवान मूलनारायण और भनार में बजैंण देवता की पूजा होती है। शिखर से हिम श्रंखलाओं का सुंदर नजारा है शिखर भनार मंदिर कहा है बागेश्वर से करीब 60 किमी दूर भनार गांव के चोटी में स्थित श्री 1008 मूलनारायण देवता का भव्य एवं आकर्षक मंदिर है। मूलनारायण मंदिर, बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में आता है और आसपास के लोगों के लिए अपार श्रद्धा का केंद्र है। इस मंदिर में नवरात्र में नवमी की रात को मेला लगता हैं यहाँ लोग झोड़ा, चाचरी के साथ मेले का खूब आनन्द लेते है। इस मंदिर में कई गांवों के डंगरिए अवतरित होकर आते है। यहां आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाते कहा जाता है डंगरिए जब अवतरित होकर फल फैकतें है, जिसके पास यह फल जाता है उसकी मन्न्त पूरी होती है। शिखर मूलनारायण मंदिर की ऊंचाई समुद्रसतल से लगभग 9124 फिट तथा 2700 मीटर है। यहां हर वर्ष भक्तों ...