लाटू देवता मंदिर || Latu devta mysterious || उत्तराखंड के देवी देवता
वाया https://youtu.be/_Ompt3cmIcU उत्तराखंड 🇮🇳🇮🇳 की सभ्यता संस्कृति🙏 #pankajdevbhoomi🙏🙏 एक अनोखा मंदिर ( लाटू देवताव ) यूं तो आप भी हमारे देश में स्थित मंदिरों से जुड़ी कई अद्भुत कहानियां सुनाएंगे लेकिन आज हम आपको एक अनोखे मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां भक्त का प्रवेश ही वर्जित है। जी हां, इस मंदिर में किसी भी व्यक्ति को, चाहे वो अमीर हो या गरीब, सेलिब्रिटी हो या किसी राजनेता की इज्जत नहीं है। यहां तक कि मंदिर के पुजारी को भी पूजा-आराण करने के लिए कई सूचनाओं का पालन करना पड़ता है । श्रध्दालुओं को इस मंदिर में आना मना है। सिर्फ यही नहीं, यहां के पुजारी को भी आंख, नाक और मुंह पर पट्टी बांध कर भगवान की पूजा करनी पड़ती है। जो भक्त इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं वे मंदिर परिसर से लगभग 75 फीट की दूरी पर रोमी पूजा-पाठ करना होता है और इसी से वो अपनी मनचाही मुराद भी मांगते हैं। यह मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल नामक ब्लॉक में ये मंदिर स्थित है। इस मंदिर को देवस्थल लाटू मंदिर का नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां लाटू देवता की ...