40 साल बाद रघुनाथ डोली पहुची केदारनाथ || केदारनाथ मे कोन-कोन सी डोली आती है
via https://www.youtube.com/watch?v=L-BQYUXF438 केदारनाथ में विभिन्न देवताओं की डोलियाँ (पालकियाँ) विशेष अवसरों पर और विशेष रूप से **केदारनाथ यात्रा** (यात्रा के आरंभ या समापन) के समय लाई जाती हैं। इन डोलियों का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन कराना और तीर्थ स्थल को धार्मिक ऊर्जा से सराबोर करना होता है। केदारनाथ धाम में जिन देवताओं की डोलियाँ प्रमुख रूप से आती हैं, वे हैं: 1. भगवान केदारनाथ (श्री केदार बाबा)** – मुख्य देवता, शिव के रूप में पूजे जाते हैं। भगवान केदारनाथ की डोली ऊखीमठ से आती है जब मंदिर बंद होता है और वहीं चली जाती है जब मंदिर खुलता है। 2. भगवान तुंगनाथ– पंच केदार में से एक, तुंगनाथ से भी विशेष अवसरों पर डोली लाई जाती है। 3. भगवान मदमहेश्वर – इनकी डोली भी यात्रा के दौरान लाई जाती है। 4. भगवान रुद्रनाथ – पंच केदार में से एक हैं, इनकी भी डोली आती है। 5. भगवान कल्पेश्वर – पंच केदार में अंतिम स्थान, इनकी डोली भी कभी-कभी धार्मिक उत्सवों पर आती है। 6. भगवान भैरवनाथ – केदारनाथ के क्षेत्रपाल माने जाते हैं। मंदिर खुलने और बंद होने पर इनकी विशेष पूजा होती है और डोल...