संदेश

हाट कालिका मंदिर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय मां हाट कलिका ||Hat Kalika Temple gangolihat ||Adorable Goddes of Kumaon Regiment ||

चित्र
via https://youtu.be/6sG5Y3DuHZU आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसे कुमाऊं रेजिमेंट की आराध्य देवी कहा जाता है, हाट कलिका मंदिर  मान्यता  मान्यता के अनुसार, कालिक का रात में डोला चलता है। इस डोले के साथ कालिका के गण, आंण व बांण की सेना भी चलती है। कहा जाता है कि अगर कोई इस डोले को छू ले तो उसे दिव्य वरदान की प्राप्ति होती है। कुमाऊं रेजिमेंट की अराध्य हैं देवी, बताया जाता है कि हाटकालिका मंदिर में विराजमान महाकाली इंडियर आर्मी की कुमाऊ रेजिमेंट की आरध्य हैं। बताया जाता है कि इस रेजिमेंट के जवान युद्ध या मिशन पर जाते हैं तो इस मंदिर का दर्शन जरूर करते हैं। यही कारण है कि इस मंदिर के धर्मशालाओं में किसी न किसी आर्मी अफसर का नाम जरूर मिल जाते हैं। सुबेदार शेर सिंह के नेतृत्व में हुई थी महाकाली की मूर्ति की स्थापना बताया जाता है कि 1971 में पाकिस्तान के साथ छिड़ी जंग के बाद कुमाऊ रेजीमेंट ने सुबेदार शेर सिंह के नेतृत्व में महाकाली की मूर्ति की स्थापना हुई थी। बताया जाता है कि ये सेना द्वारा पहली मूर्ति स्थापित की गई थी। इसके बाद कुमाऊ रेजिमेंट ने साल मे...