अष्टभुजा माता मंदिर || अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर कहा है ? || Uttarakhand Temple Yatra 2024
अष्टभुजा मंदिर उत्तराखंड उत्तराखंड में स्थित अष्ट भूजा महालक्ष्मी मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य के पवित्र स्थलों में से एक है। महालक्ष्मी देवी को धन, समृद्धि और शक्ति की देवी माना जाता है, और उनके आठ भुजाओं वाले रूप की पूजा विशेष रूप से की जाती है। अष्टभूजा महालक्ष्मी मंदिर कहा है ? हल्द्वानी शहर से करीब दस किलाेमीटर की दूरी पर स्थित ‘अष्टभुजा महालक्ष्मी’ मंदिर बड़ा ही मनमोहक है। पूरी तरह मार्बल से बनाए इस मंदिर में जब श्रद्धालु प्रवेश करते हैं, तो उनका रोम-रोम प्रफुल्लित हो उठाता है। इस मंदिर की शोभा पर यहां बनाए गए तीन गुंबद चार चांद लगाते हैं। हाईवे किनारे इस मंदिर पर जिसकी भी नजर पड़ती है। वह रूककर मां को प्रणाम जरूर करते हैं। इस मंदिर के खािसयत यह है कि यहां पर पूजा करने से भक्तों को एक अलग दिव्य आत्मिक शांति का अनुभव होता है। यह मंदिर देवी लक्ष्मी के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। मान्यता है कि मां की पूजा जो भी भक्त सच्चे मन से करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। अभी कोरोनाकाल के चलते इस मंदिर में श्रद्धाल...