अष्टभुजा माता मंदिर || अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर कहा है ? || Uttarakhand Temple Yatra 2024


अष्टभुजा मंदिर  उत्तराखंड 



उत्तराखंड में स्थित अष्ट भूजा महालक्ष्मी मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध उत्तराखंड राज्य के पवित्र स्थलों में से एक है। महालक्ष्मी देवी को धन, समृद्धि और शक्ति की देवी माना जाता है, और उनके आठ भुजाओं वाले रूप की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

अष्टभूजा महालक्ष्मी मंदिर कहा है ?


हल्द्वानी शहर से करीब दस किलाेमीटर की दूरी पर स्थित ‘अष्टभुजा महालक्ष्मी’ मंदिर बड़ा ही मनमोहक है। पूरी तरह मार्बल से बनाए इस मंदिर में जब श्रद्धालु प्रवेश करते हैं, तो उनका रोम-रोम प्रफुल्लित हो उठाता है।



इस मंदिर की शोभा पर यहां बनाए गए तीन गुंबद चार चांद लगाते हैं। हाईवे किनारे इस मंदिर पर जिसकी भी नजर पड़ती है। वह रूककर मां को प्रणाम जरूर करते हैं। इस मंदिर के खािसयत यह है कि यहां पर पूजा करने से भक्तों

को एक अलग दिव्य आत्मिक शांति का अनुभव होता है।
यह मंदिर देवी लक्ष्मी के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। मान्यता है कि मां की पूजा जो भी भक्त सच्चे मन से करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। अभी कोरोनाकाल के चलते इस मंदिर में श्रद्धालु कम पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से कोरोना के सभी नियमों का पालन करवाने के लिए पूरे इंतजाम भी किए गए हैं। जब से कोरोना ने देश में कोहराम मचाया है तब से यहां पर श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है, लेकिन कोरोना के खत्म होने के बाद फिर मंदिर में पहले जैसी रौनक वापस लौटने लगेगी
उत्तराखंड  के प्रसिद्ध मंदिर व उत्तराखंड  की संस्कृति  से आपको जोड़न

पेज को फोलो जरुर कर ले ||





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निरंकार देवता उत्तराखंड || Nirankar Devta Story In Hindi || nirankar devta jager

बागनाथ मंदिर (बागेश्वर) || bageshwar uttarakhand india || About bageshwar