अपने पहाड़ी घर को सुंदर बनाओ ||uttarakhand home || Uttarakhand culture
लिखाई लगाओ – अपने पहाड़ी घर को सुंदर बनाओ!
![]() |
Devbhoomi India |
ललित जी ने उत्तराखंड की पुरानी मशहूर हस्तशिल्प कला को बचाए रखा है, आप भी उनके द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प कला को देखिए, सबसे अच्छी बात ये हे की अब उनके परिवार की अगली पीढ़ी ने इस कला को जीवित रखने की जिम्मेदारी उठाई है,
यह हैं #ललित, डायरी गाँव (पिओरा) से। ये अपनी पीढ़ी के आख़िरी जीवित लिखाई कलाकारों में से एक माने जाते हैं। ललित ने स्वर्गीय #गंगाराम जी से यह पारंपरिक कला सीखी है। अब वे खुद ही सुंदर डिज़ाइन तराशते हैं – पूरी लगन और सटीकता से।
ललित कहते हैं: "जब मैं लिखाई करता हूँ, तो सारी दुनिया भूल जाता हूँ। यही मेरे जीवन का उद्देश्य है।"
उन्होंने एक छोटा-सा शेड बनाया है जहाँ वे रोज़ काम करते हैं। आपका सहयोग न केवल उनके परिवार की मदद करेगा, बल्कि इस लुप्त होती कला को भी नया जीवन देगा।
क्या कर सकते हैं ललित?
पुराने डिज़ाइन दोबारा बना सकते हैं (अगर कोई नमूना या चित्र दिखाया जाए)
नए डिज़ाइन और बॉर्डर भी बना सकते हैं (अगर रचनात्मक स्वतंत्रता मिले)
कीमत: ₹1000 से ₹1500 प्रति दिन (डिज़ाइन पर निर्भर)
नोट: लकड़ी का ख़र्च अलग है।
स्थान: पिओरा (अल्मोड़ा से 30 मिनट की दूरी पर)
📲संपर्क करें: +91 97610 25672
ललित से बात करने के लिए मैसेज करें या फ़ोन नंबर माँगें।
कृपया ध्यान दें जिसको बनवाना है या खरीदना है सिर्फ वही संपर्क करें धन्यवाद 🙏
टिप्पणियाँ