उत्तराखंड के जंगलों में आग || जंगल को आग से बचाते के उपाय ||
![]() |
Devbhoomi India |
उत्तराखंड के जंगलों में आग को कम करने के लिए इन बहनों ने 20 हजार किलोग्राम चीड़ की सुइयों से हस्तशिल्प का सामान बनाया है, अपने देखा होगा उत्तराखंड में गर्मियों में चीड़ के जंगलों में आग लग जाती हैं और इन्हीं चीड़ की पतियों की वजह से तेजी से फैलती हैं जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता हैं। लेकिन अब उत्तराखंड की इन महिलाओं ने जंगलों को बचाने के लिए नई शुरुवात करी है और इससे लोगों को स्वरोजगार भी मिल रहा है।
बता दें 2021 में नुपुर और शरवरी पोहारकर ने उत्तराखंड में पाई जाने वाली चीड़ की सुइयों से उपयोगी घरेलू कलाकृतियाँ बनाने के लिए 'पिरूल हस्तशिल्प' की शुरुआत की। उन्होंने खेतीखान, त्यारसुन, पाटन और अन्य आस-पास के गाँवों की कम से कम 100 ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार दिया है। 28 वर्षीय इस युवा ने बताया, "इस काम के तहत, मुझसे गांव में समस्या की पहचान करने और उसे हल करने के तरीके सुझाने की उम्मीद की गई थी। मैंने देखा कि कैसे पुरुष बेहतर नौकरियों के लिए शहरों की ओर पलायन करते हैं, जबकि महिलाओं को अपने पशुओं और खेती की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ती है।
टिप्पणियाँ