हनुमान जयंति कब है ? || हनुमान जयंती 2025
via https://www.youtube.com/watch?v=5x6-ASEj13M
हनुमान जयंती 2025 शनिवार, 12 अप्रैल को मनाई जा रही है, जो कि चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि है। यह दिन भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और इस वर्ष यह पर्व विशेष संयोगों के साथ आया है।
तिथि और शुभ मुहूर्त
- पूर्णिमा तिथि का आरंभ 12 अप्रैल 2025 को सुबह 3:21 बजे
- पूर्णिमा तिथि का समापन:13 अप्रैल 2025 को सुबह 5:51 बजे
- हनुमान जयंती व्रत पारण:13 अप्रैल को सुबह 5:58 बजे के बाद किया जा सकता है
🌟 विशेष संयो
इस वर्ष हनुमान जयंती पर 57 वर्षों बाद पंचग्रही योग बन रहा है, जिसमें सूर्य, शनि, बुध, शुक्र और राहु मीन राशि में स्थित होंग। यह संयोग पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा ै
🛕 पूजा विधि
.प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करं।
.हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के समक्ष दीपक जलांऐ
.चमेली का तेल और सिंदूर अर्पित करें (महिलाएं चोला न चढ़ाए)
.बूंदी के लड्डू, गुड़-चना, इमरती, जलेबी, पान का बीड़ा, खीर और फल आदि का भोग लगां। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करें और आरती केंरे
🙏 शुभकामनएं
हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते है।यह दिन भक्ति, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, जिसमें मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन होत है,
बजरंगबली की कृपा आप पर सदैव बनी रहे।
जय श्री राम
#pankajtewari080 #hanuman #हनुमानजयंती #2025trends
टिप्पणियाँ