अल्मोड़ा उत्तराखंड भारत || history of Almora || almora uttarakhand tourism || City of Uttarakhand
via https://youtu.be/3l1hbNluaxo
Almora Uttarakhand |
अल्मोड़ा जिला उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल का एक जिला है , जिसका मुख्यालय अल्मोड़ा नगर में है | अल्मोड़ा एक पहाड़ी जिला है जो की घोड़े के खुर के समान रूप में
बना हुआ है | अल्मोड़ा जिले का क्षेत्रफल ३०८२ वर्ग किलोमीटर है | एक कथा के अनुसार कहा जाता है कि अल्मोड़ा की कौशिका देवी ने शुम्भ और निशुम्भ नामक दानवो
को इसी क्षेत्र में मारा था | अल्मोड़ा पर पहले चाँद साम्राज्य का अधिकार था फिर कत्यूरी राजवंश का हो गया ।
अल्मोड़ा का इतिहास
यह 1815 में एंग्लो-गोरखा युद्ध में गोरखा सेना की हार और सुगौली की 1816 संधि के बाद 1815 में बनाया गया था| कुमाऊं जिले में काशीपुर में मुख्यालय के साथ तराई जिले को छोड़कर पूरा कुमाऊं डिवीजन शामिल था। 1837 में, गढ़वाल को मुख्यालय पौड़ी में एक अलग जिला बनाया गया।
टिप्पणियाँ