उत्तराखंड के प्राचीन माप तौल ||measurement and weighing system of uttarakhand


Devbhoomi india


 

प्राचीन काल में उत्तराखंड में मपतोल के अनेक विधिया तथा साधन प्रचलित थे । जिनमें से कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी प्रयुक्त होते हैं । इनमें नाली ( 2 किग्रा ) , बीसी ( 40 किग्रा ० ) , साणा ( ½ किग्रा ० ) , तामी ( 4 किग्रा ) , कुड़ी ( 1 किग्रा ) , दोण ( 32 किग्रा ) , खारी ( 16 मन ) एवं कवासी आदि प्रमुख हैं । ये साधन लकड़ी , तांबा , लोहा , पीतल आदि से बनाये जाते थे ।
उत्तराखंड में पहले माप तौल के लिए किलोग्राम, मीटर, फुट, हेक्टेयर जैसे मापन इकाईयों का प्रयोग नहीं होता था, आज कल मैदानी क्षेत्रों में अब इन का प्रयोग होने लगा है पर पहाड़ों में आज भी पुरानी इकाईयों का प्रयोग ज्यादा होता है... तो जानते हैं इनके बारे में जो हमारे देनिक काम में भी कुछ काम आये... 

पहाड़ों में जब भी अनाजों और दालों को तोला जाता है तो ग्राम या किलोग्राम से ज्यादा प्रयोग मुट्ठी, सेर, पाथा, मण जैसे तरीको का होता है... आज भी पहाड़ो में शादी में जब भात पकाया जाता है तो चावल को मण में ही तोला जाता है... 



अनाज और दलहनी सामानों के लिए 

1 मुट्ठी = 62.5 ग्राम 

1 सेर = 8 मुट्ठी = 500 ग्राम 

1 कूडी = 1 किलो ग्राम = 2 सेर = 16 मुट्ठी 

1 पाथा = 2 किलो ग्राम 

1 डाल = 16 किलो ग्राम 

1 दूण = 32 किलो ग्राम 

1 विशत = 20 किलो ग्राम 

1 मण = 40 किलोग्राम 

1 खार = 640 किलो ग्राम 



शहद, तेल, घी जैसे तरल सामानों के लिए भी कुछ इकाइयाँ है 

1 तामी = 250 ग्राम 

1 सेर = 2 तामी = 500 ग्राम 

1 कूडी = 1 किलो ग्राम = 2 सेर = 4 तामी

भूमि मापन के लिए प्रचलित इकाइयाँ 
1 नाली = 16 मुट्ठी (16 मुट्ठी बीज को जितनी भूमि में बोया जा सके उतनी भूमि 1 नाली माना जाता था)



1 मुट्ठी = 135 वर्ग फुट = 45 वर्ग गज (45 Sq. Yard)



1 नाली (1 Nali) = 200 वर्ग मीटर (200 sq meter)



1 नाली = 240 वर्ग गज (240 sq yard)



1 नाली = 2160 वर्ग फुट (2160 sq feet)



1 बीघा = 2.5 नाली = 40 मुट्ठी

उत्तराखंड के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हिंदी में प्राप्त करें फोलो करें और यूटब पर सब्सक्राइब करें धन्यवाद 
जय हिन्द|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निरंकार देवता उत्तराखंड || Nirankar Devta Story In Hindi || nirankar devta jager

बागनाथ मंदिर (बागेश्वर) || bageshwar uttarakhand india || About bageshwar