उत्तराखंड की कला और संस्कृति ||Art and Culture of Uttarakhand || folk art of uttarakhand
via https://youtu.be/FNYiOvseuBU
Devbhoomi india |
मूर्तिकला
उत्तराखंड की संस्कृति और इतिहास |
उत्तराखण्ड के मंदिरों में अनेक देवी देवताओं की मूर्तियाँ प्राप्त हुई हैं जिनसे अनुमान लगाया जा सकता है कि उत्तराखण्ड में मूर्ति कला किसी समय अपने उत्कर्ष पर रही होगी । अधिकांश प्राप्त मूर्तियाँ शिव , विष्णु , हर गौरी , पार्वती , गणेश , नंदा , कार्तिकेय , काली , दुर्गा , गरुड़ आदि की हैं । मूर्तियाँ अधिकांशतया जागेश्वर , उखीमठ , कालीमठ , बद्रीनाथ , गोपेश्वर , जोशीमठ , अल्मोड़ा , द्वाराहाट आदि स्थलों पर दृष्टिगत होती हैं । बहुत सी मूर्तियाँ 8 वीं से 12 वीं सदी के मध्य निर्मित की गयी हैं । मूर्तियाँ में प्राप्त हुई हैं । टूटी - फूटी अवस्था आक्रमणकारियों ने ध्वस्त कर दिया इन्हें 19 वीं सदी में रोहिला था ।
चित्रकला
उत्तराखंड की कला और संस्कृति |
चित्रकला रूप से प्रोत्साहन गढ़वाल के पंवार वंशी राजाओं ने चित्रकला को विशेष दिया । सुलेमान शिकोह के साथ श्यामदास और केहरदास नाम के चित्रकार श्रीनगर में आये थे । उन्होंने श्रीनगर में चित्रकला का प्रचार किया । उनके बाद मंगतराम और मौलाराम ने का निर्माण किया । इनके द्वारा निर्मित चित्र गुगल शैली से प्रभावित थे । चित्र राजाओं ( पंवार वंशी ) तथा प्रकृति से सम्बन्धित हैं । ऐपण या अल्पना- उत्तराखण्ड के कुमाऊँ क्षेत्र के ब्राह्मण तथा शाह जाति के लोगों में एक विशिष्ट प्रकार की कला प्रचलित है जिसे ऐपण या अल्पना कहा जाता है । इस कला का प्रारंभ चंद काल में हुआ था । कुमाऊँ में ऐपण शुभ प्रतीक माना जाता है । इसे शुभ अवसरों , त्योहारों , उत्सवों , विवाह , यज्ञोपवीत तथा नामकरण जैसे शुभ अवसरों पर मकानों , मंदिरों , मकानों की देहलीजों पर चित्रित किया जाता है । अल्पना बनाने में गेरुवी मिट्टी तथा चावल के आटे का घोल ( विस्वार ) का प्रयोग किया जाता है । सर्वप्रथम गेरुवी मिट्टी से जिस स्थान पर अल्पना बनाना हो को लीप दिया जाता है जब वह सूख जाता है उस पर विस्वार ( चावल के आटे का घोल ) से महीन रेखाओं द्वारा अनेक आकृतियाँ बनायी जाती हैं । ये आकृतियाँ विभिन्न देवी देवताओं से सम्बन्धित होती हैं । इन्हें पीठ कहा जाता है ; जैसे दुर्गा पीठ , लक्ष्मी पीठ , काली पीठ , शिव पीठ , विष्णु पीठ , गणेश पीठ आदि । इन देव पीठो पीठ तथा सरस्वती के अतिरिक्त विवाह , नामकरण , यज्ञोपवीत आदि संस्कारों के अवसर पर विभिन्न चौकियों को चित्रित किया जाता है । ऐपण अधिकांशतया स्त्रियों द्वारा ही बनाये । जाते हैं ।
उत्तराखंड की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हिंदी में प्राप्त करने हेतु पेज को फोलो करें धन्यवाद,
जय हिन्द,
टिप्पणियाँ