कोट भ्रामरी मंदिर ड़गोली बागेश्वर || UTTARAKHAND India
कोट भ्रामरी मंदिर ड़गोली बागेश्वर ,
कोर्ट की माई उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद के प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर समूह के लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर एक ऊंची पहाड़ी पर अवस्थित कोर्ट की मां ब्राह्मणी देवी का नाम से जाना जाने वाला यह दे वाले किस लिहाजा में महत्वपूर्ण है कि यहां पर कवियों के कुलदेवी ब्राह्मणी और चंदू की कुलदेवी नंदा की सामूहिक अर्चना की जाती है। ब्राह्मणी देवी का विवरण दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय में प्राप्त होता है। नंदा के संबंध में यह जनहित प्रचलित है कि जब तक।शासक नंदा की शीला को गढ़वा से अल्मोड़ा के लिए ले जा रहे थे तो रात्रि विश्राम हेतु इसके निकट स्थान झाली माझी गांव में रुके थे। अपने अगले दिन प्रातः काल किसे ले जाने के लिए सब सेवकों ने इसे उठाना चाहा तो शीला को उठाना तो क्या वह उनसे 1 इंच भी नहीं मिल सकी। वह सब हताश होकर बैठ गए। जब ब्राह्मणों ने राजा को सलाह दी तो देवी का मन यहां रम गया। वहां यही रहना चाहती है तथा इसकी यहीं पर स्थापना कर दे। सदा अनुसार झाली माझी। गांव में ही एक देवालय का निर्माण करवाया कर वहीं पर।
और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए युटुब चेनल पर जाएं 🙏
https://youtu.be/QsfGA35G4Kk
#devbhoomi_pankaj
#Uttarakhantemple
#uttarakhandtemple
#Uttarakhan_temple_list
#Uttarakhan_temple_video
#Uttarakhan_temple_history_in_Hindi
#Uttarakhan_temple_history
#WhatisthefamousTempleofUttarakhand?
#uttarakhandtempletouristplaces
टिप्पणियाँ