उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्र || दमु नागोड़ ,मसकबीन || musical instruments of Uttarakhand ||
via https://youtu.be/feY-bsAM11w
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं। उत्तराखंड की कुछ संसाधनों के बारे में उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्रों के बारे में,
उत्तराखंड के केई वाद्य यंत्र धीरे-धीरे लुप्त होने की कगार पर है। पहले यह वाद्ययंत्र हमारे घरों में कोई भी शुभ कार्य होता था तो बजाए जाते थे जिसमे दमु, नागर, ढो( ढोल ) और मसकबीन के बारे में मैंने आज की पोस्ट में आप लोगों को बता रहा हूं, कि मसकबीन और दमु, नागर वह हमारे लोक वाद्य यंत्र थे और ऐसे ही कई और वाद्य यंत्र भी हैं। उनके बारे में मैं आपको नेक्स्ट पोस्ट में बताऊंगा,
musical instruments of Uttarakhand |
उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों की एक बात बहुत विशेष थी कि इनमें हर एक समारोह में अलग अलग धुन बजाई जाती थी ,
जो कि उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को झलकती एक खूबसूरत सभ्यता थी जो धीरे-धीरे लुप्त होने की कगार पर आ गई है। उम्मीद करता हूं। मेरी इस पोस्ट के माध्यम से आपके क्षेत्र में अगर कहीं भी दमु ,नागर का उपयोग होता है तो आप उसको मेरी तक जरूर शेयर करेंगे और साथ में अगर आपके वहां कोई भी शुभ काम होता है तो इन वाद्य यंत्रों का उपयोग जरूर करेंगे।ऐसी
देवभूमि उत्तराखंड आप सभी से उम्मीद करता है।
जय देव भूमि जय उत्तराखंड जय हिन्द
By
Pankaj tewari
#उत्तराखंड_के_वाद्य_यंत्र
#उत्तराखंड_पंकज
टिप्पणियाँ